लोकल इन्दौरः28 फरवरी, इन्दौर के बाणगंगा थाने क्षेत्र में गैस रिसने से जली दो महिलाओं की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों महिलाएं अपने रिश्तेदार के यह मुंडन संस्कार में शामिल होने आई थी और खाना बना रही थीं. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मृतकॉ का नाम रुक्मणि बाई(45) पति ओमप्रकाश और नीलमाणि(19) पिता राजाराम बताया जा रहा है. गुरुवार को नीलमाणि की बहन के यहाँ उसके बच्चें का मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था. जिसमें शामिल होने दोनों सपरिवार आये थें. बहन के घर इस कार्यक्रम में आए मेहमानों का खाना बनना था. दोनों लोग किचन में चले गये. पुडी तलने के लिए उन्होनें गैस जलाई. गैस जलाते ही उससे रिस रही गैस ने आग पकड लिया. देखते ही देखते दोनों आग की लपटों में घिर गई. उनकी चीख सुनकर घर के दूसरे लोग वहाँ पहुंचें लेकिन तब तक वे सौ फीसदी जल चूकी थी. उन्हें एम वाय अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मर्ग कायम कर इस घटना की जांच कर रही है.