लोकल इंदौर एक जुलाई।इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र लक्ष्मी बाई नगर में सोमवार को अचानक हुए गैस रिसाव के बाद क्षेत्र में हडकम्प मच गया ।
मिली जानकारी के अनुसार वायर चौराहे के पास बनी टाटा स्टील नाम के रोलिंग फक्ट्री में आज सुबह हुए केमिकल रिसाव के कारण लोगो में हडकंप मच गया । इंदौर के लक्ष्मी
बाई नगर में बनी इस रोलिंग मिल के मालिक ने ड्रेनेज लाइन को अन्दर गैर क़ानूनी तौर पर
पनी एसिड लाइन को जोड़ दिया था लेकिन आज हुई सड़क खुदाई के बाद ..अचानक एसिड गैस रिसाव होने लग गया जिससे आस पास के लोगो मैं दहशत फ़ैल गई ..मौके पर पहुंचे पार्षद ने इस तरह से एसिड पाइप को ड्रेनेज मैं जोड़ने को गलत बताया है ।
।