लोकल इंदौर 4 जुलाई। इंदौर में गुरूवार दोपहर एक गैस कंपनी की पाइप लाइन से गैस रिसाव होने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया । हालांकि रिसाव को तुरंत रोक लिए जाने से कोई जनहानि नही हुई।
मिली जानकारी के अनुसार पालदा के तीन इमली चौराहे पर अवन्तिका गैस कंपनी की पाइप लाइन में गैस रिसाव होने लगा। कंपनी घरेलू और व्यवसायिक दोनों गैस सप्लाय करती है। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों के पहुचने के पहले ही कंपनी ने सप्लाय बन्द कर बाद में रिसाव को ठीक किया।