गोलियां चलाई : दो घायल

घटना खुडैल थाना क्षेत्र के पुष्परत्न कालोनी देवगुराड़िया की है । यहाँ पर रवि गुर्जर पर पुरानी रंजिस के चलते रूपसिंह और मुकेश ने हमला कर दिया । बदमाशो ने रवि पर गोलिया चलाई जिसमें वो तो बच गया जबकि उसके साथ काम करने वाले राजेश और शिवा घायल हो गए । जिन्हे उपचार के एमवाय अस्पताल लाया गया ।
मामले में खुडैल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर उनकी तलाश शुरूकर दी है ।