गोली से घायल स्टेट हेड की मौत
लोकल इंदौर २५ जून .मंगलवार दिनदहाड़े पलासिया क्षेत्र में स्थित एक इलेक्टानिक शोरूम के स्टेट हेड को दो युवको ने गोली मार दी थी । दिनभर चले उपचार के बाद घायल ने दम तोड़ दिया । फिलहाल हत्या के पीछे फेंचाइसी विवाद की बात सामने आई है । पुलिस मामले में जाँच कर रही है ।
घटना पलासिया थाना क्षेत्र के चन्द्रलोक कालोनी की है । यहाँ इंटेक्स टेक्नोलॉजी का दफ्तर है । दोपहर करीब 12 यहाँ बाइक पर आये दो बदमाशो ने दफ्तर में घुसकर स्टेट हैड ताहिर हुसैन को गोलीमार दी थी । ताहिर को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था जहा उपचार के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई । हमलावर की पहचान गोविंद वर्मा और उसके साथी के रूप में हुई है ।
बताया जा रहा है की आरोपी गोविन्द के पास इंटेक्स की फेंचाइसी थी लेकिन सही से काम नहीं करने पर उसे ताहिर हुसैन ने केंसल कर दिया था । इसी बात से नराज गोविन्द ने हत्या की । फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है