गौड़ ट्राफी आर्मी ग्रीन बैंगलुरू के नाम, ग्वालियर 3-0 हारा
लोकल इंदौर 11 फरवरी ।लालबहादुर शास्त्री क्लब द्वारा लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा का खिताब आर्मी ग्रीन बैंगलुरू ने एलएनयूपीई ग्वालियर को 3-0 से पराजित कर अपने नाम किया। विजेता टीम को एक लाख 11 हजार तथा उपविजेता को 51111 रूपये की नगद इनामी राशि के साथ आकर्षक ट्राफियां दी गई। आठ स्थानीय टीमों को भी प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रूपये प्रदान किए गए।
नूतन स्कूल मैदान पर आज हजारों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में आर्मी ग्रीन बैंगलुरू का पूरी तरह से दबदबा था। मैच की शुरूआत से ही बैंगलुरू की टीम ने उम्दा पासिंग व बेहतर तालमेल से ग्वालियर पर दबाव बनाए रखा। पहले हाफ में कई शानदार मूव बने लेकिन मध्यांतर गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद दूसरे हाफ में बैंगलुरू टीम के समक्ष ग्वालियर के खिलाड़ी असहाय नजर आ रहे थे। मैच के 47वें मिनट में लालचुन ने बड़ी डी के बाहर से जोरदार प्रहार किया और गेंद को जालियों में समाकर बैंगलुरू को 1-0 से आगे कर दिया। 52वें मिनट में पुनः आक्रमण कर बोईया ने एक ओर गोल दाग दिया। 68वें मिनट में ग्वालियर को गोलपोस्ट पूरी तरह से खाली था और इसका फायदा रामचन्द्र ने उठाते हुए बैंगलुरू के लिए तीसरा गोल दाग दिया।
स्पर्धा के पुरस्कार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में वितरित किए गए। अध्यक्षता सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने की।