ग्राहकों को भी बीएसएनएल से जुडने का अहसास कराना होगा
इंदौर 13 सितम्बर । आज जब प्रतिस्पर्धा का दौर चरम् पर है,बीएसएनएल हमारा नहीं मेरा की भावना के साथ ग्राहकों को भी अपने साथ जुडने का अहसास कराना होगा कि अब बीएसएनएल उनका भी है।
बीएसएनएल एम्पलाईज यूनियन के छठवें वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर आयोजित परिसंवाद बीएसएनएल हमारा नही, मेरा है विषय पर मुख्यअतिथि के रूप में ये विचार इंदौर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक श्री गणेश चन्द्र पान्डेय ने व्यक्त करते हुए कहाकि हमें अब ग्राहकों को भी अपने साथ जोडना होगा।
इस अवसर पर यूनियन के परिमण्डल सचिव एस आर नायक ने कहाकि कर्मचारीयों के अलावा अब आम उपभोक्ता को भी यह समझना होगा कि बीएसएनएल के कारण ही उन्हें सस्ती सेवाएं प्राप्त हो रही है । जनता इसे अपना समझ कर जब हमारे साथ आ जाए तो कोई भी सरकार इसका कुछ नही बिगाड सकती।बीएसएनएल का जिन्दा रहना ग्राहकों के हित मे है।इस परिसंवाद मे महाप्रबधन्क पियुष खरे, एस के जोशी,उज्जैन के कामरेड प्रेम शर्मा, योगेन्द्र चौहान ,तपन तिवारी के अलावा सीटू के कैलाश लिम्बोदिया ने भी अपने विचार रखें ।
प्रारम्भ में जिलासचिव प्रकाश शर्मा ने गत वर्ष की गतिविधियों का विवरण देते हुए परिसंवाद की आवश्यकता पर प्रकाश डाला ।