ग्राहक की गलती से पकडा गया सालों से चल रहा सेक्स रैकेट

लोकल इंदौर 21 अप्रैल । द्वाराकापुरी में सालों से चल रहा सेक्स रैकेटएक ग्राहक की गलती से पकडा गया।क्षेत्र में इस अनैतिक गतिविधी से परेशान लोगों ने उस युवक को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने 6 महिलाओं सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया हैं।जानकारी के मुताबिक 60 फीट रोड पर रहने वाली ममता नामक महिला पिछले कई सालों में अपने घर में देह व्यापार करवा रही थी।रहवासियों ने कई बार इसकी जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज दोपहर एक युवक वहां पर आया और ममता के पडौस के घर में घुस गया और अश्लील बातें करने लगा। इसके बाद रहवासी वहां पर एकत्रित हो गए और उन्होंने उसे पीटा और कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वहां से 8 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें 6 महिलाए हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ ग्राहक वहां से फरार हो गए । उनके वाहनों मे लोगों ने तोड फोड कर दी।