गड़बड़ी करने वालों को नही छोड़ेंगे :शिवराज सिंह

cm indoreलोकल इन्दौरः11 जुलाई, मै यह नहीं कहता कि सिस्टम में गडबडी नहीं है. गडबडी पकडी,उसे दुरुस्त करने का मैकनिज्म बनाया और गडबडी करने वालों पर सख्त कार्रावाई की. लेकिन कभी होम करते करते हाथ जल जाते है. यह बात इन्दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को स्वामी प्रीतमदास महाराज सभागृह के लोकार्पण समारोह में आये थें. यहाँ वे व्यांपम और पीएससी परीक्षा घोंटालों में उनका नाम घसीटे जाने के दर्द को नहीं छुप सकें. उन्होनें कहा कि जब वे इन्दौर आये थे तब उन्हें पता चला कि यह कि क्राइम ब्रांच ने मेडिकल परीक्षा फर्जीवाडे के एक गिरोह को पकडा है. जांच आगे बढी तो इसकी गम्भीरता को देखते हुए इस मामले को मैनें ही स्पेशल टॉक्स फोर्स को सौंपा. टॉक्स फोर्स ने कई मामले उजागर किये और इससे जुडे लोगों को पकडा है. चाहे वह किसी से भी जुडा हो. कई लोग कहने लगे चलों अच्छा मौका मिला है सीएम को घसीटने का. उनका प्रयास अच्छा है लेकिन सफल नहीं हो पायेगें. उन्होनें कहा कि उनकी नियत और नीति में कोई खोट नहीं है. जो गडबडी करेगा उसे छोडा नहीं जायेगा.भ्रष्टाचार करने वालों पर शिंकजा कसने के लिए हमने कानून बनाये है. ऐसे लोगों की सम्पत्ति राजसात की जा रही है. इन्दौर इसका उदाहरण है. जहाँ भ्रष्टाचारी की सम्पत्ति राजसात करके आगनबाडी,स्कूल और सरकारी दफ्तर खोले गये है.भ्रष्टाचारी ने जनता का पैसा लूट हमने उसका पैसा कानून बनाकर ले लिया और वापस जनता को कर दिया. उन्होनें कहा कि मैं इस प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ जो कोई भी गडबडी करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×