लोकल इन्दौरः21 जनवरी, सोमवार रात मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी . वही घरेलू विवाद में एक महिला ने खुद को जला लिया. पुलिस ने दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पहली घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के मेघदूत नगर की है . यहाँ रहने वाली मधुबाई(50) ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . घटना के समय घर पर मृतका के सिवाए कोई नहीं था
वही दूसरी घटना सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी रोड की है.यह रहने वाली अर्चना शर्मा(34) ने अपने उपर घासलेट डालकर आग लगा ली. घर में मौजूद परिजनों ने तत्काल आग बुझाई और उसे उपचार के लिए एम वाय अस्पताल लेकर पहुंचें. पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.