घर की महिलाएं नही चाहती पुरूष कराएं नसबन्दी

लोकल इंदौर 10 जुलाई । इंदौर में नसबन्दी कराने के मामले में  महिलाओं के आगे पुरूष फिसड्डी साबित हुए है । घर की महिलाएं नही चाहती कि उनके घर के पुरूष बधियाकरण करने में आगे आएं ।

ये खुलासा किया नसबन्दी करने में देश  दुनिया में नसबन्दी करने के  मशहुर डॉ.  ललित मोहन पन्त ने । उनके अनुसार मध्यप्रदेश  सरकार ने विगत दो वषो को  परिवार नियोजन वर्ष के रूप में  मनाने का निश्चय  किया था । उसी के तहत निर्धारित लक्ष्य को इंदौर ने प्राप्त ही नही किया बल्कि उससे अधिक ही नसबन्दी की गई । उनके अनुसार इन नसबन्दियों में 95 प्रतिश त नसबन्दी महिलाओं की की गई । पुरूष नसबन्दी मात्र 5 प्रतिशत ही थी । वे कहते है कि इसके पीछे मुख्य कारण है कि घर के महिलाएं जिनमें पुरूषों की मॉं और पत्नी शामिल है नही चाहती कि उनका बेटा या पति नसबन्दी कराएं । बजाय वो उनके नसबन्दी के खुद नसबन्दी कराने में आगे आती है ।

डा. पंत के मुताबिक यही ट्रेन्ड अखिल भारतीय स्तर पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×