लोकल इंदौर . अपने घर के सम्पत्ती विवाद के चलते आज एक युवक अपने ही घर के आगे निर्वस्त्र हो कर बैठ गया . इस युवक का नाम जितेंद्र गुप्ता है, जो कि कंस्ट्रक्शन का कारोबार करता है। कुछ दिनों पहले तक जीतेंद्र गुप्ता अपने माता-पिता और भाईयों के साथ श्रीनगर कॉलोनी के इसी मकान में रहता था लेकिन बाद में पारिवारिक झगड़ो के कारण वो पत्नी और बच्चों के साथ टेलीफोन नगर के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गया। जीतेंद्र की मां के मुताबिक हरबार अपनी बात को मनवाने के लिए वो इसी तरह से नग्न होकर परिवार की इज्जत दांव पर लगाने की धमकी देता था। मां ने उसे ऐसा करने से कई बार रोका मंगलवार को भी उसने धमकी दी लेकिन मां बात मानने के लिए तैयार नहीं हुई तो वो पूरे कपड़े उताकर घर के बाहर बैठ गया। जितेंद्र गुप्ता को इस तरह सड़क पर बैठे देखकर लोगो का हूजूम उमड़ पड़ा, किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के जवान जितेंद्र गुप्ता को अपने साथ लेकर थाने चले गए।