घर पढाने आने वाले ट्यूटर ने किया रेप

लोकल इंदौर 1 2 अगस्त , इंदौर के क्रिश्चियन कालेज में पढने वाली एक तीस साला छात्रा से उसके ही घर में ट्यूशन पढाने आने वाले ट्यूटर ने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है . शादी शुदा इस छात्रा से ट्यूटर उसके बच्चो को मार डालने का दबाव बना कर बलात्कार करता रहा . पहली बार उसने चाय में नशीली चीज मिला कर उसके साथ बलात्कार किया था .तुकोगंज पुलिस छात्रा की शिकायत पर दिलीप लतिया नामक इस ट्यूटर पर प्रकरण दर्ज कर लिया है .