घर बैठे ले लिजीए अपने लायसेंस की प्रिंट आउट

लोकल इंदौर 6 जून .अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के बाद अपने लाइसेंस की कॉपी लेने के लिए आवेदक को भटकना नहीं पड़ेगा। आवेदक लाइसेंस बनवाने के तीन दिन बाद परिवहन विभाग की वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकता है।  १ जून से यह सुविधा पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है। विभाग के आईटी संबधी काम-काज देखने वाली कंपनी स्मार्ट चिप ने लोगों की सुविधा के लिए नया सॉफ्टवेयर शुरू किया है।  अब तक लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को आवेदन देने से लेकर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर फोटो खिचवाने तक की प्रक्रिया के बाद लर्निंग लाइसेंस की हार्डकॉपी लेने के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे। नई सुविधा शुरू होने से लोग अपने घर बैठे ही लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी का ऑनलाइन प्रिंटआउट ले सकते हैं। हर जिले के लर्निंग लाइसेंस पर उस जिले के आरटीओ के हस्ताक्षर भी होंगे। इसलिए यातायात पुलिस यदि कहीं चालक को पकड़े तो यह ऑनलाइन लिया हुआ प्रिंटआउट वैलिड रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×