लोकल इंदौर . इंदौर के मिल एरिया में आज दोपहर अज्ञात बदमाशो ने एक महिला की हत्या कर दी. पाटनीपुरा में पलंग पेटी का सिउस घर से ही कारोबार करने वाली संतोष पाहवा उम्र ५० साल का रक्त रंजित शव दूकान के तलघर में पाया गया . महिला उस समय घरमे अकेली ही थी . पुलिस मामले की जाँच कर हत्यारों को तलाश रही है .