लोकल इन्दौर 13 जून।गुरुवार को जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र में भारी पुलिसबल और अतिक्रमण् दस्ते के साथ पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों को एक अतिक्रमण हटाने में भारी विरोध का सामाना करना पडा. जिस मकान को हटाने नगर निगम का दस्ता पहुंचा था. वहाँ रह रहे लोगों ने अपने और दस्ते के उपर कई लीटर घासलेट डालाकर दस्ते को बिना कार्यवाही किये उल्टे पैर लौटने के लिए मजबूर कर दिया.
मामला साधुवासवानी नगर का है.यहाँ भाजपा के नगर अध्यक्ष शंकर लालावानी और क्षेत्र के पार्षद तथा एमआईसी मेम्बर जवाहर मंगवानी ने समाज के लिए एक 15 सौ स्केवयर फीट का समुदायिक भवन का निर्माण कराया है. इस भवन की पार्किंग जहाँ की जानी है वहाँ करीब 60 सालो से धरमपाल सिंह वर्मा अपने परिवार सहित रह रहे है. निगम के अनुसार वर्मा का मकान अतिक्रमण पर है और सामुदयिक भवन की पार्किंग पर है. इसे हटाने के लिए पिछले दिनों नोटिस जारी किया गया था. लेकिन वर्मा ने हटने से मना कर दिया. गुरुवार को भारी लव-लश्कर के साथ निगम का अतिक्रमण दस्ता मकान हटाने के लिए पहुंचा. जैसे ही वर्मा के परिवार वालों को यह पता चला उन्होने ताबडतोड दस्ते और अपने तथा अपने मकान के उपर कई लीटर घासलेट उडेल दिया. घासलेट से नहाये वर्मा परिवार के लोगों ने निगम अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को धमकी दी कि यदि जबरदस्ती उनके मकान को तोडने का प्रयास किया तो आग लगाकर आत्मदाह कर लेगें. घासलेट उडेले जाने और वर्मा परिवार के इस रुख को देखकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों के हाथ पैर फूल गये और वे लौट आए