लोकल इंदौर 24 अगस्त। इंदोर के कफर्यूग्रस्त चंदननगर में शनिवार को सुबह 9 बजे से कफर्यू में छूट दी गई । येछूट शाम 4 बजे तक रहेगी। इस दौरान मंगलवार से अपने घर में कैद पुरूषों को पहली बार घर से बाहर निकलने का मौका मिला। जानकारी के अनुसार इस दौरान कोई अप्रिय घटना नही हुई।