चंदन का पेड ही काट ले गए चोर
लोकल इंदौर 30 जुलाई । सदर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित आफिसर्स मेस में लगा चंदन का पेड बीतीरात अज्ञात चोर चुरा कर ले गए।कडी सुरक्षा वाले आफिसर्स मेस में हुई इस घटना से अधिकारी भी हैरान है।सदर बाजार पुलिस के मुताबिक प्रेमसिंह यादव नामक जवान ने षिकायत दर्ज करवाई है कि आफिर्सस मेस परिसर में लगे चंदन के पेड का तना कोई काट कर ले गया हैं।यहा पर हमेषा सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं फिर भी बदमाश इस वारदात को अंजाम दे गए हैं। जिससे यहा की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।