लोकल इंदौर 2 अगस्त । सिरपुर क्षेत्र के गीतानगर क्षेत्र के रहवासियों ने शुक्रवार को सडक पर आ कर चक्काजाम करने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए तितर बितर कर दिया । बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के बाद क्षेत्र में भगदड की स्थिति बन गई। उल्लेखनीय है कि यहॉं घरो में पानी भरने की घटना विगत दिनों होने के बाद से ही रहवासी गुस्साए थे।