चचेरे भाईयों ने की थी गार्ड की हत्या
लोकल इंदौर 19 जून।पुलिस ने रविवार को लाइफ इन्शुरेन्स कंपनी के गार्ड की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 4 बदमाशो को गिरफतार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार हैं।पकडाए आरोपियों में से दो वहा के पूर्व कर्मचारी है। दो आरोपी रिश्ते मे चचेरे भाई है।
एसएसपी ए साई मनोहर ने आज पत्रकारवार्ता में बताया रविवार को रिलायंस लाइफ इन्शुरेन्स के गार्ड नंदकिशोर यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने रवि दिल्लीवाल गजेन्द्र अरूण और अम्मू उर्फ अमित को गिरफतार कर लिया है जबकि उनका एक साथी सोनू भगत फरार है। आरोपियो के पास से लूटे गए एक लाख 21 हजार रूपयो में से 51 हजार रूप्ए बरामद किए गए है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी रवि और सोनू इस कंपनी में पूर्व में आफिस बाय के पद पर कार्यरत थे। उन्हे यहा की पूरी जानकारी थी।आरोपियों को पकडने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा भी एसएसपी ने की हैं।उन्होनें बताया कि घटना वाले दिन पांचो बदमाश वहा पर पहुचें और जानबूझ कर नंद किशोर से विवाद किया इसके बाद एक आरोपी ने कम्प्युटर की केबल से उसका गला घोट दिया और उसके बाद वहा से तिजौरी लेकर भाग गए।