लोकल इन्दौरः28 अगस्त,बुधवार को इन्दौर आये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि चन्दननगर क्षेत्र में जो दंगा हुआ उसमें आरएसएस का हाथ है. खुद भाजपा के लोग पथराव कर रहे थे. अब भाजपा सरकार अपने लोगों को बचना चाहती है. सत्ताधारी पार्टी और हिन्दूसगठन के लोग मध्यपरदेश को भी गुजरात बना चाहते है.इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. यह बयान भूरिया ने घायलों से मिलने के बाद दिया.
उन्होनें कहा कि घायलों के परिजनों से उन्होनें मुलाकात की है. जो लोग घायल हुए है. उनका इस दंगें से कोई लेनदेना नहीं.जिन लोगों ने क्षेत्र की फिजा खराब की वे आरएसएस और भाजपा के लोग थे. सो-नियोजित तरीके से उन्होने दंगा कराया