लोकल इंदौर . इंदौर के चन्दन नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चेन स्नेचर को पकड़ा है . सूत्रों के अनुसार महिलाओं के गले से चेन खीचनें वाले इस चोर से पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा सोने की चेन भी बरानामद की है. इससे अनेक वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है .