इंदौर ११ अप्रैल । कलेक्टर कार्यालय में तैनात चपरासी की बुधवार दोपहर पिटाई करने वाले आरोपी को रावजी बाजार पुलिस ने हिरासत में ले लिया । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कलेक्टरेट ऑफिस में कार्यरत भृत्य प्रदीप त्रिवेदी का आरोपी सुभाष रोटे से विवाद हो गया। इस पर रोटे ने त्रिवेदी की जमकर पिटाई कर दी। रावजी बाजार थाने पर इसकी सूचनादेने के बाद थाने से आई फोर्स ने दलाल सुभाष रोटे को हिरासत में ले लिया। वहीं प्रदीप को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
गौरतलब है कि कलेक्टरेट ऑफिस में घूमने वाले दलाल का कर्मचारियों से आए दिन विवाद होता रहता है।