इंदौर7 जून । रतलाम से अकोला जा रही यात्री रेलगाड़ी में इंदौर के चोरल स्टेशन के पास लुटेरों ने चलती ट्रेन में हथियारो के बल पर जनरल बोगी में लूटपाट करने के बाद कूद कर भाग गए।घटना महू के पास बलवाड़ा और चोरल रेलवे स्टेशन के बीच हुई ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात 12 बजे के बीच रतलाम से अकोला जा रही रेलगाड़ी के जनरल डि ब्बे में सवार यात्रियों को लुटेरों ने बलवाड़ा और चोरल रेलवे स्टेशन के बीच निशाना बनाया। इस रेलगाड़ी में यात्रा कर रहे भीम राव, उनकी पत्नी सावित्री व बेटी को भी लुटेरों ने अपना शिकार बनाया और उनसे 15 हजार रुँपाए नगद के साथ मंगलसूत्र और सामान लूट लिया। लुटेरे यात्री को शौचालय की ओर ले गए और उसके साथ लूटपाट की। बताया जा रहा है कि लुटेरों द्वारा किए गए हमले में चार यात्रियों को चोटें भी आई हैं। रेलगाड़ी जब चोरल स्टेशन के करीब धीमी हुई तो लुटेरे कूदकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।