चलती बस में छेडछाड की शिकायत
लोकल इंदौर 14 मार्च। इंदौर देवास के बीच चलने वाली एक उपनगरीय बस में देवास से इंदौर आते समय चलती बस में छेडछाड और रूपए छीनने की एक महिला ने शिकायत की । इस मामले में उस समय सनसनी फैल गई जब महिला ने सामूहिक दुष्कर्म की बात कही। बार बार अपने बयान को बदल रही महिला से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रही है । हालांकि इस मामले में बस के ड्रायवर और क्लीनर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। खबर लिखे जाने तक कोई कायमी नही हुई थी । किसी अधिकरी ने इस मामले में अभी किसी बात की पुष्ठि नही की है।