लोकल इंदौर 4 जुलाई। कांग्रेस ने बुधवार को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चांदी से तोले जाने और मुख्यमंत्री द्वारा चांदी के बदले नगद राशि मांगे जाने पर पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि जब मुख्यमंत्री का चांदी चाहिए ही नही थी तो फिर उनके चांदीं क्यो इक्कठी की गई?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने अपने बयान में कहाकि यूं तो मुख्यमंत्री का सम्मान उत्तराखण्ड के पीडितो को समर्पित था मगर सीएम किसी भी पीडित परिजनो से नही मिले। सलूजा ने कहाकि सीएम को चांदी नही लेना थी तो तोले जाने का कोई औचित्य नही है।