चाकूबाजी में महिलाओं सहित 5 घायल
लोकल इंदौर 15 जून . शनिवार रात अलग अलग जगहों पर हुई चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओ में तीन महिलाओ सहित पांच लोग घायल हो गए । जिन्हे उपचार लिए एमवाय अस्पताल लाया गया ।
पहला मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है । यहाँ एक नाबालिक के साथ छेड़छाड़ कर रहे बदमाशो को रोकना एक परिवार के लिए महंगा साबित हुआ । छेड़छाड़ करने वाले बदमाशो शाहिद ,पोपट ,शाहरुख़ ने छेड़छाड़ का विरोध करने वाली बच्ची उसकी माँ और उसकी बहन को चाकू और पत्थर मारकर घायल कर दिया । परिजनों का आरोप है कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है ।
दूसरी घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है । यहाँ शुभम तिवारी से शराब के पैसे की मांग को लेकर बदमाश डैनी उर्फ़ ठेला ने चाकू मारकर घायल कर दिया । शुभम तिवारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया ।
तीसरी घटना खजराना थाना क्षेत्र के तपेशवरी बाग़ की है । यहाँ इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले राजेश को विवाद के चलते ब्रजेश और उसकी पत्नी ने चाकू मारकर घायल कर दिया ।