इंदौर 10 जून । रविवार को जीपीओ स्थित पीसी सेठी अस्पताल में मुख्य गेट पर दोपहर 2 बजे आनन फानन में चादरों की दीवार बनाई गई और एक गर्भवती महिला की प्रसूती कराई गई ।प्रसूति होने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार परिजन गर्भवती महिला को ऑटोरिक्शा से लेकर अस्पताल पहुंचे। उसे भर्ती करते, उसके पहले ही बाहर बरामदे में उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। चादरों की दीवार बनाकर उसकी प्रसूति करवाई गई।जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। ड्यूटी पर मौजूद नर्सों का इस मामले में कहना है कि इसमें स्टाफ की गलती नहीं। महिला को देर से लाया गया। लेबर रूम में ले जाते, उसके पहले ही प्रसूति हो गई।