लोकल इंदौर6 जून। आगामी 15 व 16 जून को इंदौर में इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इण्डिया की नेशनल कान्फ्रेन्स आयोजित की जा रही है।
आई सी ए आई के प्रेसीडेन्ट सीए सुबोध अग्रवाल न्यूयार्क से इस कान्फ्रेन्स का आनलाईन उद्घाटन करेंगे। आई सी ए आई के वाईस प्रेसीडेन्ट ‘ सीए के. रघु ‘ राज्य सभा सदस्य सीए पीयूष गोयल, मध्यप्रदेश के केबिनेट मिनिस्टर कैलाश विजयवर्गीय उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे। ‘‘ जिन्दगी की पाठशाला की सीख ‘‘ विषय पर भी विशिष्ट उद्बोधन होगा।
सेन्ट्रल काउन्सिल मेम्बर सीए मनोज फडनीस कन्फ्रेन्स चेयरमेन होंगे। उक्त कान्फ्रेन्स में देशभर के 1200 से अधिक चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स भाग लेंगे प्रतिभागी सदस्यों को 12 घंटे की सी पी ई क्रेडिट प्रदान की जावेगी।