चार साल की मासूम को गोलीमारी
लोकल इंदौर १५ जून . नागदा में एक बदमाश ने चार साल की मासूम बच्ची को गोलीमार दी । मासूम को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया । मामले पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी की तलाश शुरूकर दी है ।
मामला नागदा थाना क्षेत्र का है । यहाँ से एक चार साल की मासूम बच्ची काजल को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया । दरअसल पिछले सप्ताह काजल के पड़ोस में रहने वाले गोवर्धन का पप्पू से विवाद हो गया था । तब काजल के पिता मुकेश ने बीच बचाओ कर दोनों पक्षों में समझौता करवाया था इसी बात से नाराज पप्पू शनिवार रात मुकेश को मारने पंहुचा । जब मुकेश नहीं मिला तो पप्पू ने पहले तो मुकेश को पत्नी पर फायर किया लेकिन वो बच गई इसी बीच काजल आ गई जिसे बदमाश ने गोली मार दी ।
मासूम काजल को पहले नागदा जिला ले जाया गया । जहा से उसे बाद में इंदौर रेफर कर दिया गया । फिलहाल मासूम काजल का एमवाय अस्पताल में उपचार जारी है जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । मामले में नागदा पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी की तलाश शुरूकर दी है ।