लोकल इंदौर .खजराना क्षेत्र मे एक ईनामी बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी पर हमला कर दो लाख रुपये लुट लिये । व्यापारी एक प्लाट खरीदने के लिये ये पैसे लेकर जा रहा था तभी बदमाशो ने हमलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया । घटना खजराना थाना क्षेत्र की हिना कालौनी की है । खजराना में रहकर साची पाइन्ट चलाने वाले समीर शेख ने पिछले दिनों एक प्लाट खरीदा है । उसी के दो लाख रुपये देने वो सोमवार रात जा रहे । तभी खजराना क्षेत्र के ईनामी बदमाश भय्यू सुरीला ने अपने साथी छोटी ओर अन्य के साथ मिलकर समीर पर चाक़ू से हमला कर दिया । जब समीर घायल हो गए तो बदमाश दो लाख रुपये छीनकर भाग निकले ।