लोकल इंदौर .
शनिवार रात को वह तीन इमली चौराहे के पास सामान खरीदने और रखने के विवाद में चाक़ू से घायल एक युवक ने देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया . पुलिस ने इया मामले में तीन लोगों को पकड़ा है . मृतक का नाम राहुल पिता जालिम सिंह (20) चितावत काकड़ है
वह चौराहे के पास सामान खरीदने गुमटी पर गया था। गुमटी पर तीनों आरोपी खड़े थे। इस बीच सामान रखने की बात को लेकर तीनों का राहुल से विवाद हो गया। विवाद के बाद तीनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की ओर राहुल का चाकू मार दिया। घटना के बाद राहुल का गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां शनिवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।