लोकल इंदौर 7 नवंबर । नामाकंन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को कुछ और असंतुष्ठ अपना नामाकंन दाखिल कर सकते है। जिससे इंदौर की कुछ विधानसभा सीटों की लडाई रोचक हो जाएगी। गुरुवार रात तक इसे लेकर बैठकों का दौर जारी था।
सूत्रों के मुताबिक दो नम्बर के कांग्रेसी पार्षद चिंटू चौकसे , मौहन सेंगर को टिकट देने से जमकर नाराज है। गुरुवार को उनके कटटर समर्थक राजू भदौरिया के नेतृत्व में बैठक हुई है। वे शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल कर सकते है। इसके अलावा क्षेत्र क्रमांक चार से सुरजीत चढढा भी अपना नामकंन दाखिल कर सकते है। इसके अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों ने भी कुछ असंतुष्ठ अपना नामकंन दाखिल कर चुनावी जंग को रोचक बना देंगे।