लोकल इंदौर १४ मार्च .चीन की कंपनी पीथमपुर में बैटरी से चलने वाली बस का मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाना चाहती है। इस सिलसिले में कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य मंत्री कमलनाथ, मुख्य सचिव एसआर मोहंती, नगरीय विकास मंत्री जयवद्र्धन सिंह, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन व विकास संजय दुबे और उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा से मिला।
जानकारी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जयवद्र्धन सिंह, एकेवीएन की एमडी शिल्पा गुप्ता समेत अन्य अफसरों को प्रेजेंटेशन भी दिया। बताया कि बस एक बार में 80 से 100 किमी चलेगी। इसके बाद बैटरी चार्ज करना होगी। यह महज छह मिनट में हो जाएगी। बिजली की लाइन के साथ ही बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने होगा। इलेक्ट्रीक बस प्रदूषण कम करने और पर्यावरण बचाने में अहम भूमिका निभाएगी।
केंद्र सरकार देती है 40 फीसदी सब्सिडी : हाइब्रिड और इलेक्ट्रीक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए
केंद्र सरकार फेम योजना चला रही है। इसके लिए लागत का 40 फीसदी या 50 लाख रुपए जो भी कम हो बतौर सब्सिडी या इंसेंटिव मुहैया कराती है। इस योजना में इलेक्ट्रीक बस का प्लांट लगाने की बात कही गई है।