लोकल इंदौर 15 जुलाई। जर्मनी की एसआरटीएस और मुबंई की रोहित एसोसिएट कंपनी के अधिकारियो की रिपोर्ट से यह तय होगा कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन चलेगी या मोनो रेल ।
दोनों कंपनियों के अधिकारी इन दिनों भोपाल इंदौर के दौरे पर है । इस दौरान ये विभिन्न ट्रासपोर्ट सिस्टम और अन्य प्रभावी तरीको के अध्ययन के साथ अनेक शासकीय और अन्य सरकारी एजेन्सियों से संपर्क कर रायशुमारी करेगी। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार इन कंपनियों के अधिकारियों पर दबाव है कि वे प्रदेश में होने वाले चुनाव के पहले अपनी रिपोर्ट दे दे ताकि सरकार इसे चुनाव में उपलब्धियों की फेहरिस्त में शामिल कर सके। बताया जा रहा है ये रिपोर्ट सितम्बर माह में आ जाएगी उसीके बाद तय होगा कि इन शहरों में मेट्रो ट्रेन चलेगी या मोनो रेल।