लोकल इंदौर 3 जुलाई । सदर बाजार क्षेत्र में घर के बाहर खडे रिक्शाओं के बदमाश टायर खोल कर ले गए। जानकारी मुताबिक बक्षी बाग में घर के बाहर खडे तीन रिक्शाओं में से दो के बदमाश पहिए खोल कर ले गए आज सुबह जब लोगों को इस बात का पता चला तो वे हंगामा करने लगे। रहवासियों का आरोप है इलाके में अवैध शराब बिकती है जिस कारण बदमाशों का अवाजाही बनी रहती है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।