लोकलइंदौर 14 सितम्बर । केन्द्र सरकार द्वारा डीजल के दाम बढाने ओर घरेलू गैस से सब्सिढीकम करने के विरोध में आज राजवाडे पर चूल्हे में रेटियां और चाय बनाने का काम भारतीय जनता मोर्चे ने महिला मोर्चे के साथ किया । महिला मोर्चे की अध्यक्ष के नेत्तृव में केन्द्र सरकार को जम कर कोसा ।