चेन मार्केटिंग कंपनी का संचालक गिरफ्तार

इंदौर 27 मई । पुलिस ने  चेन मार्केटिंग कंपनी चलाने वाले एक संचालक उदय सूर्यवंशी को  करोड़ों की ठगी के मामले में आज गिरफ्तार किया है । इसके खिलाफ बीना निवासी गीता पटेल नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी । ये महिला कम्पनी के लिया काम करती थी ।

की।

बीना निवासी गीता पटेल ने  रविवार दोपहर तुकोगंज थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि  एमजी रोड स्थित गोल्ड स्टार बिल्डिंग में यूआर मार्केटिंग के नाम से फर्म है। यहां के संचालक उदय सूर्यवंशी ने लोगों को 7 हजार में पॉलिसी लेकर बेचने के एवज में मोटी रकम का लालच दिया। उसने सैकड़ों मेंबर बना लिए और उनकी कमाई हड़प ली।पुलिस में ऐसी कई महिलाओं ने घटना की शिकायत सुनी। इनमें रेखा कटारिया ने बताया वह सबसे पहले यूआर मार्केटिंग से जुड़ी थी। कंपनी के डायरेक्टर ने उसे झांसे में लेकर लोगों से धोखा करवाया। रेखा ने 800 एजेंट बनाए, जिनके लाखों रुपए देना बाकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×