चेन ले भागे बाईक छोड़ गये


घटना शनिवार सुबह प्रिया पिता राजू चौहान निवासी एमओजी लाइन के साथ हुई। प्रिया ने बताया वह संस्कार कॉलेज में एमएसडब्लू की छात्रा है। सुबह राजमोहल्ला क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी इंस्टीट्यूट से ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी। जैसे ही वह राजमोहल्ला के बगीचे के पास पहुंची वैसे ही सिल्वर रंग की पल्सर (एमपी 09 एम एल 1094) से दो बदमाश आए और गले में पहने सोने की एक तौला वजनी चेन झपट ली।बदमाश ने चेन पकड़ी तो प्रिया ने उसका शर्ट पकड़ लिया लेकिन बदमाश ने उसे धक्का देकर गिरा दिया जिससे उसके सिर में चोट आई है। वहीं शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और दो लोगों ने बदमाश की बाइक पकड़ ली। इस पर वे बाइक छोड़कर भाग निकले।