चेम्बर में मिला नवजात का शव
लोकल इंदौर 25 जनवरी। इंदौर के एम वाय अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग में आज सुबह एक माह के नवजात शिशु का शव पाया गया । ये शव चेम्बर में था। पुलिस मामले की जॉंच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार आकस्मिक चिकित्सा कक्ष केचेम्बरमें ये शव पाया गया । पुलिस तलाश रही है कि ये शव कहॉं से आया या कौन इसे फैंक गया ।