लोकल इंदौर एक जुलाई। इंदौर में मासूम बच्ची की आँखों के ओपरेशन करने के नाम पर उसकी जान लेने वाले चोइथराम नेत्र अस्पताल का रजिस्ट्रेशन प्रशासन ने निरस्त
करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेज है । यह कार्रवाई जांचकमिटी की रिपोर्ट पर की गयी है, वही अस्पताल प्रबंधन अब भी अपनी गलतीमानने को तैयार नहीं है और अभी भी अस्पताल चालू है।
उल्लेखनीय है कि 4 वर्षीय मासूम श्रुतिका की आँख का ओपरेशन करने के लिए उसे 9 अप्रैल को चोइथराम नेत्र अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहा ओपरेशन करने के पहले
उसे एनेस्थेसिया का ओवर डोज दिया गया था जिसके कारण उसकी मौत हो गयी थी।
श्रुतिका के परिजनों ने इसे डॉ की लापरवाही मानते हुए इसकी शिकायत चन्दननगर थाने औए सी एम् एच ओ को की थी।