चोरी के 56 मोबाईल जप्त
लोकल इन्दौर 17 सितंबर। चोरी के मोबाईल बेचने की फिराक में घूम रहे दो व्यक्तियों को पकड कर उनके पास से विभिन्न् स्थानों सें चुराए 56 मोबाईल जप्त् किए है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी का मोबाईल बेचने के लिये घूम रहे है। उक्त व्यक्तियों को पकडा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू पिता पर्वत सिंह (19) निवासी व्यासनगर हनुमान मंदिर के पास व सुजागर सिंह पिता समन सिंह पारदी (26) निवासी नयापुरा नवलखा पीथमपुर जिला धार का होना बताया जिनके कब्जे से 56 मोबाईल विभिन्न कंपनी के मिले, पूछतांछ करने पर उक्त आरोपियों ने ये मोबाईल फोन हाट बाजार, धार्मिक स्थल व बस स्टेण्ड से चोरी करना बताया।