लोकल इन्दौरः14 फरवरी,चन्दन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक दसवीं क्लास की छात्रा के लापता होने का मामला अपहरण में तब्दील हो गया है. छात्रा के परिजनों ने भोपाल के एक लडके पर अपहरण करने का शक जाहिर किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरिहर नगर में रहने वाली दसवी कक्षा में पढने वाली वर्षा राठौर 11 फरवरी को घर से स्कूल जाने को कहाकर निकली थी. लेकिन वह वापस लौटी नहीं।परिजनों को लगा कि वह स्कूल से सीधे कोचिंग क्लास चली गई होगी. रात तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु करी. कोचिंग क्लास भी नहीं गई. रिश्तेदारो के यहाँ भी गये लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद परिजनो ने भोपाल के रहने वाले एक युवक पर उसका अपहरण करने की आशंका जताते हुए चंदन नगर थाने में शिकायत की है.. बताया जा रहा है कि छात्रा उस युवक को एक साल से जानती है लेकिन बीच में उनकी बातचीत बंद हो गयी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो दोनों फिर से एक दुसरे के संपर्क में आ गए थे.. फिलहाल पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर नाबालिग छात्रा की तलाश शुरू कर दी है..