इंदौर 27 मई । कोबरा 3 की टीम ने आज परीक्षा देने जाने वाले छात्रों के वाहनों से मोबाइल चुराने वाले बदमाशों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।बदमाशो के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल जब्त किए हैं।
टीआई अनिल सिंह राठौर के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी तीन बदमाश सस्ते दामों पर चोरी के मोबाइल बेच रहे है।इसके बाद कोबरा-3 ने कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्की उर्फ तुषार, सागर इसरानी निवासी कमला नेहरु नगर व योगेश गोयल राजमोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से 13 मोबाइल जब्त किए गए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होनें ये मोबाइल विभिन्न कालेज परिसरों से छात्रों के वाहनों में से चुराए हैं।