छात्रों के लिए एनएसयूआई का जोरदार प्रदर्शन

लोकलइंदौर 24 अगस्त । 11 सू़त्रीय मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह  विश्वविद्यालय  का घेराव कर  जोरदार प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के इस अभूतपूर्व प्रर्दशन के कारण लोगों को काफी परेशान होना पडा।कुलपति के ज्ञापन लेने के बाद घेराव समाप्त हुआ।

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से कार्यकर्ता आरएनटी मार्ग पर स्थित परिसर पर एकत्रित होना प्रांरभ हो गए थें।प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडें के आने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो गया और उन्होनें वहा पर जमकर नारेबाजी की। कार्यकताओं का उत्साह बढाने अचर्ना जायसवाल , सत्यनारायण पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी ,नरेन्द्र सलूजा , प्रमोद टंडन सहित कई बडे नेता भी पहुचें।करीब 4 घंटे चले प्रदर्शन के बाद कुलपति डीपी सिंह को ज्ञापन सौपा । जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस बडे प्रदर्शन में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं के कारण आरएनटी मार्ग का एक हिस्सा पूरी से जाम हो गया था । पुलिस ने बेरियर लगा कर वहा से टेफिक डायर्वट कर दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×