छाबडा हत्याकॉंड का मुख्य आरोपी सूरज पुलिस मुठभेड में घायल एएसआई को भी गोली लगी

इंदौर पुलिस ने आज रात रालामंडल बायपास पर हुई मुठभेड में पिछले दिनो खातीवाला टेंक  में हुई हुई लकडी व्यवसाई जसबीर छाबडा की हत्या और डकैती के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।जबकि उसके दो साथी फरार हो गए है।आमने सामने की गोलीबारी में पुलिस का एक एएसआई घायल हुआ है।घायल एएसआई पारदियों को पकडाने के लिए विशेष रूप् से इंदौर पुलिस को सेवा देने ग्वालियर से इंदौर आया हुआ था।

एसएसपी ए साई मनौहर के मुताबिक पुलिस पिछले कई दिनों सूरज पारदी का पीछा कर रही थी। दो दिन से सूरज पारदी षिर्डी के पास श्रीराम पुर में अपना डेरा जमाए हुए थें आज उसने  वहा से इंदौर का रूख किया इसके बाद से ही पुलिस दल उसके पीछे लग गया। देर शाम  वो अपने दो साथियों के साथ एक ट्रक में बैठ कर मानपुर की और आया तब से पुलिस उसका पीछा कर रही थी। रालामंडल बायपास पर सिल्वर स्प्रिंग के यहा पर ट्रक को रूकवाया तो पारदियो ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसमे एएसआई रामवीर सिंह घायल हो गए। इसके बाद जवाबी फायरिंग  में एक पारदी घायल हो गया बाद मे उसकी शिनाख्त सूरज पारदी के रूप् में हुई। उसके पैर में गोली लगी है जिसे उपचार हेतु एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।गोलीबारी मे एएसआई रामवीर सिंह को भी हाथ मे गोली लगी है उसे भी अस्पताल लाया गया है । सूरज के दोनों साथी फरार हो गए है ।  आरोपी पर 25 हजार का इनाम था ।एएसपी मनो ज राय के मुताबिक सूरज अभी तक देश  भर में 250 से ज्यादा अपराधों को अंजाम दे चुका है । अभी उसकी उम्र 44  साल है पर वो 1979 से अपराध कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×