छावनी चौराहे पर हुआ केन्द्र सरकार का उठावना
इंदौर 26 मई। पेट्रोल की कीमत में बढोतरी से आक्रोषित हुई बीजेपी का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है दो दिन पूर्व सरकार की अथी निकालने वाले नेताओं ने आज छावनी चौराहे पर सरकार का उठावना कर दिया।
आज सुबह वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के नेतृत्व में कई नेता छावनी चौराहे पर पहुचें वहा पर केन्द सरकार का उठावना आयोजित किया गया था । मौजूद नेताओं का कहना था कि सरकार ने तीन साल में 16 बार पेट्रोल के दाम बढा कर सारे रिर्काड तौड दिए है। काफी देर तक नारे बाजी करने के बाद उठावना समाप्त हो गया।