छेड़छाड़ को लेकर पथराव

लोकल इन्दौर30 अप्रैल। सोमवार रात इन्दौर के बाणगंगा क्षेत्र में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष ने एक दूसरे पर न केवल पथराव किया बल्कि मारपीट भी की । मामले में बाणगंगा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार महेश यादव नगर में रहने वाली पुष्पा कौशलकी बेटी से वही रहने वाले निलेश विकास सतीश और बंटी ने छेड़छाड़ की थी . जब इस बात पर पुष्पा के बेटे सावन ने आपत्ति ली तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया । विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर पथराव कर दिया।पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद अपराध दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×