लोकल इन्दौरःपिपल्याहाना चौराहे पर हुई घटना में मुक दर्शक बने खडे रहने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी ओ पी त्रिपाठी ने कार्यवाही करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.
गौरतलब है कि रविवार को पिपल्हाना चौराहे पर दो युवकों ने शराबे के नशे में एक कार को रोक कर उसमें बैठे लडके और लडकियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था. जबकि मौके पर ही पुलिस की पीसीआर वैन खडी थी लेकिन उसमें तैनात पुलिस वालों ने शराबी युवकों को रोकने की बजाए खडे होकर तमाशा देखते रहे. पुलिस की इस निष्क़्रियता को लेकर आम जनता में काफी आक्रोश था और कई तरीके के सवालिये निशाना उठ रहे थे.बुधवार को एसपी पूर्व ओ पी त्रिपाठी ने पुलिस कर्मी धनसिंह, मनोज,पीसीआर के चालक सानी प्रताप सिंह, कैलाश राव तथा यश दीपक पटेल को लाइअन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया.