छोटे शहरो से बढ़ रहा है विदेश जाने का क्रेज

passportलोकल इंदौर २९ जुलाई . इंदौर ही नही अब इसके आसपास के छोटे शहरो से भी  विदेश जाने का  क्रेज बढ़ता जा रहा है . इन शहरों से पासपोर्ट  बनवाने वालो की संख्या में इजाफा हो रहा है . इंदौर में इस वर्ष के पहले 6 माह में ही पासपोर्ट बनाने के लिए 15634 आवेदन आये है .

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेश जाने के लिए अब इंदौर जैसे महानगर ही नही आस पास के छोटे शहरों से भी तैयार हो रहे है .इनमे धार झाबुआ ,खरगौन खंडवा भे पीछे  नहीं है .लोकलो इंदौर के अनुसार बीते वर्ष 2012 में इंदौर में पासपोर्ट के लिए कुल आवेदन 278०४ आये थे .जब कि 2013 म३ ये संख्या 26279 हो गयी थी . इस वर्ष यानी 2014  के पहले 6 माह में ही पासपोर्ट बनाने के लिए 15634 आवेदन आये है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×